
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : महासमुंद प्रेस क्लब में रविवार को स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार हेमंत राठौर की स्मृति में आयोजित वार्षिक पत्रकार सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के सक्रिय एवं समर्पित पत्रकारों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शहर के प्रख्यात अधिवक्ता भूपेंद्र राठौर, वरिष्ठ पत्रकार संजय डफले एवं स्वतंत्र पत्रकार रामकुमार तिवारी केपी साहू बाबूलाल साहू और जसवंत पवार रहे, जिन्होंने मंच से उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसकी सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।
मुख्य सम्मान के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रवि विदानी, जितेंद्र सतपथी, विजय चौहान, विक्रम साहू, विपिन दुबे, आशुतोष शर्मा, रत्नेश सोनी, आशीष साहू, अमित हिसिकर, भरत यादव, देवीचंद राठी, दिनेश पाटकर, ललित मानिकपुरी, राकेश झाबक तथा संजय यादव को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए विशेष रूप से मंच पर सम्मानित किया गया। सभी को सम्मान पत्र और साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. हेमंत राठौर जी की पत्रकारिता को याद करते हुए कहा कि वे निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के प्रतीक थे। उनके नाम पर आयोजित यह समारोह नई पीढ़ी के पत्रकारों को प्रेरणा देने वाला साबित हो रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित पत्रकारों ने आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसे आयोजन को पत्रकारिता की आत्मा के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।
इस स्मृति समारोह के सफल आयोजन हेतु आयोजकों — उत्तरा विदानी, प्रज्ञा चौहान, विजय चौहान एवं वरिष्ठ पत्रकार ललित मानिकपुरी — को कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पत्रकारों एवं अतिथियों द्वारा हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं एवं आभार प्रकट किया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकारों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और स्वर्गीय हेमंत राठौर की स्मृति को सच्चे अर्थों में जीवंत बनाए रखते हैं।