महासमुन्द

हेमंत राठौड़ की स्मृति में सम्मान समारोह, महासमुंद के पत्रकारों को किया गया सम्मानित

हेमंत राठौड़ की स्मृति में सम्मान समारोह, महासमुंद के पत्रकारों को किया गया सम्मानित

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुंद :  प्रेस क्लब महासमुंद के दिवंगत साथी हेमंत राठौड़ की स्मृति में उत्तरा विदानी व प्रज्ञा चौहान ने कल रविवार को साथ एक सादा समारोह में क्लब के पंद्रह पत्रकारों का सम्मान किया। सम्मान पाने वालों में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सतपथी, विजय चौहान, विक्रम साहू, विपिन दुबे, आशुतोष शर्मा, रत्नेश सोनी, रविंद्र कुमार विदानी,आशीष साहू,अमित हिषिकर, भरत यादव, देवीचंद राठी, दिनेश पाटकर, ललित मानिकपुरी, राकेश झाबक तथा संजय यादव को शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोरेना काल में हेमंत राठौड़ के निधन के बाद से इस कार्यक्रम का लगातार आयोजन जारी है। 

कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एवं साहित्यकार ललित मानिकपुरी ने किया।  इस अवसर पर उपस्थित स्व. हेमंत राठौड़ के बड़े भाई अधिवक्ता भूपेन्द्र राठौड़ ने बताया कि आज से 70 साल पहले से ही उनके पिताजी एक पाक्षिक अखबार निकालते थे। इस तरह पत्रकारिता हेमंत के रग में था। प्रेस क्लब के संरक्षक रामकुमार तिवारी सुमन, संजय डफले, बाबूलाल साहू, क्लब के अध्यक्ष रत्नेश सोनी ने हेमंत राठौर के साथ बीते पलों को याद किया और कहा कि हेमंत ने जिस दौर में पत्रकारिता को निभाया, वह तारीफ के काबिल था।  सभी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका काम कालजयी है। उनके साथ बिताए पलों को हमारे सामूहिक प्रयासों ने इस यात्रा को यादगार बना दिया।    

मालूम हो कि हेमंत राठौर ने पच्चीस साल तक अखबारों में काम किया और एक गंभीर बीमारी से जूझते नवभारत अखबार में काम करते-करते दुनिया को अलविदा कह गये थे। उन्होंने पत्रकारिता को महासमुंद में एक नई पहचान दी थी। कल रविवार को दोपहर बारह बजे प्रेस क्लब भवन में क्लब के तमाम साथी उपस्थित हुए और इस शानदार परंपरा का सहभागी बने। 

आयोजन को लेकर उत्तरा विदानी ने कहा कि आप सभी ने न केवल पेशेवर दृष्टि से मेरी मदद की, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी सभी साथी मेरे साथ खड़े रहे। आपके विचारशील सुझाव और आपकी निरंतर सहायता ने हर चुनौती का सामना करने की ताकत दी है।   इस सम्मेलन का दूसरा उद्देश्य विचारों का आदान-प्रदान, नई जानकारियों का संकलन और पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर चर्चा करना भी था। उपस्थित सभीजनो ने अपने विचारों और अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर केपी साहू,जसवंत पवार, सालिक राम कन्नौजे,प्रभात महंती, संजय महंती,अनिल चौधरी, छबीराम साहू उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email