
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुंद : महासमुंद जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 20 जुलाई को स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय महासमुंद में 4था जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रतिभागियों में आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष, 14 से 18 वर्ष ,18 से 28 वर्ष, 28 से 35 वर्ष, 35 से 45 वर्ष, 45 से 55 वर्ष, बालक/बालिका, पुरुष/महिला आयोजित किया गया। व्यक्तिगत इवेंट में ट्रेडिशनल योगासन, फारवर्ड बैंड, बैक बैंड, लेग बैलेंस, हेड बैलेंस ट्विस्टिंग बॉडी, सुपाइन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल एवं पेयर इवेंट में आर्टिस्टिक योगासन पेयर तथा रिदमिक योगासन पेयर शामिल रहा।
आयोजन के उद्घाटन समारोह में अतिथिगण मनोज धृतलहरे, खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, सेजेस महासमुंद के प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य, संघ के वाइस प्रेसिडेंट हिरेंद्र देवांगन एवं सेजेस के व्याख्याता चमन लाल चंद्राकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमेंद्र आचार्य ने कहा योग की गतिविधियां गर्भ से ही प्रारंभ हो जाती है। स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के जीवन पर प्रकाश प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने न केवल आध्यात्मिक चेतना पर बल दिया बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य एवं योग पर भी ध्यान केंद्रित करते थे।
योग सभी लोगों को जोड़ता है जैसे मधु या शहद के पास मक्खी एकत्रित होते जाते हैं फिर शहद का निर्माण करता है और उसी प्रकार आप सभी योग करने वाले समाज में शहद के समान मिठास घोलते हैं। आयोजन को संबोधित करते हुए खेल अधिकारी मनोज धृतलहरें ने शासन द्वारा छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत खेल आयोजन एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के संदर्भ में जानकारी प्रदान करते हुए कहां कि खेल प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न विद्यालयों को खेल सामग्री प्रदान की जाती है, खिलाड़ियों को प्रतिभा खोज में खेलवृत्ति दी जाती है, विभिन्न स्तर पर आयोजन हेतु शासन एवं खेल विभाग द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग दिया जाता है इस आयोजन में महासमुंद विकास खंड के साथ-साथ पिथौरा बागबाहरा सरायपाली आदि से भी अलग-अलग स्थान खट्टी, आवंराडबरी, साल्हेभाटा खल्लारी, कोलदा, गांजर, सरायपाली, लखागढ़, अरंड, कोकाभाटा, बेलर, खैरखूटा, महासमुंद आदि से कुल 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं - 10 से 14 वर्ष बालक वर्ग ट्रेडिशनल इवेंट में प्रथम स्थान चिन्मय साहू, द्वितीय स्थान राजवीर साहू, तृतीय स्थान कुशल पटेल, 10 से 14 वर्ष बालिका ट्रेडिशनल इवेंट में भामिनी साहू प्रथम, जागृति साहू द्वितीय, आकांक्षा प्रधान तृतीय, 14 से 18 वर्ष बालक वर्ग ट्रेडिशनल इवेंट में भारत साहू प्रथम धनेंद्र द्वितीय, हैंडबैलेंस में जिज्ञासु साहू प्रथम, फारवर्ड बैंड में ओंकार साहू प्रथम, 14 से 18 वर्ष बालक ट्विस्टिंग बॉडी में भारत साहू प्रथम, आर्टिस्टिक जोड़ी 14 से 18 वर्ष बालक में जिज्ञासु साहू ओंकार साहू प्रथम, 18 से 28 वर्ष पुरुष वर्ग में ट्रेडिशनल इवेंट में वरुण निषाद प्रथम, हैंड बैलेंस में देवेंद्र दीवान प्रथम, 45 से 55 वर्ष आर्टिस्टिक सिंगल में संदीप पटले प्रथम, 18 से 28 वर्ष बालिका ट्रेडिशनल इवेंट में फगेश्वरी दीवान प्रथम, जसोबनती पूंजी द्वितीय, 18 से 28 वर्ष बालिका में जसोबनती पूंजी प्रथम, 10 से 14 वर्ष बालिका बैक बैलेंस में आकांक्षा प्रधान प्रथम, निधि पटेल द्वितीय, फारवर्ड बैंड में भामिनी साहू प्रथम, भूमिका साहू द्वितीय, आर्टिस्टिक जोड़ी में भूमिका साहू व जागृति साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, हेमेंद्र आचार्य की उपस्थिति में समस्त विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया, लक्ष्मण पटेल द्वारा आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महासमुंद और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बधाई संदेश दिया। आयोजन को सफल बनाने में गणेश कोसरे, सेवन दास मानिकपुरी, तोरण यादव, सत्यनारायण दुर्गा, इंद्राणी भास्कर, अंजनी साहू, वेदराम, नीलम सिंहा, प्रभा साहू, वैशाली ठाकुर, कामता प्रसाद, छन्नू साहू की भूमिका रहीं।