
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता भोरिंग में संपन्न।
महासमुंद : विकासखण्ड स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग में आयोजित किया गया जिसमें उद्घाटन सरस्वती वंदना के साथ किया गया, इस अवसर पर एल एन दीवान ने अपने उद्बोधन में अनुशासन में रहते हुए खिलाड़ी भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया, वरिष्ठ व्याख्याता जे एल साहू ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए खिलाड़ी भावना से खेलने के लिए कहा एवं वरिष्ठ व्याख्याता यू. आर. साहू ने व्यायाम एवं खेलकूद से होने वाले शारीरिक फायदे के बारे में बताया, उद्घाटन मैच हायर सेकेंडरी स्कूल बेमचा एवं हायर सेकेंडरी स्कूल बेलसोंडा के मध्य हुआ। उक्त विकासखंड स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी स्कूल भोरिंग के छात्र, हायर सेकेंडरी स्कूल बेमचा के छात्र, हायर सेकेंडरी स्कूल बेलसोंडा की छात्राएं, डीएमएस महासमुंद, पब्लिक स्कूल तुमगांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम तुमगांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महासमुंद के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। खेल को आगे बढ़ाने में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा खेल संसाधन उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं तथा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिना ढालेन, प्राचार्य बेमचा एस. आर. पाटकर ने शुभकामनाएं दी। विकासखंड स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं आयोजन के संपादन में व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई, डॉ. सेवन मानिकपुरी, इंद्राणी भास्कर, डोलेश होता का विशेष योगदान रहा। चयनित खिलाड़ी 2 अगस्त को बागबाहरा में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होंगे।