
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए जिले की पुरुष टीम रवाना।
महासमुंद : 6वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 25 से 27 जुलाई तक ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ में आयोजित किया गया है जिसमें महासमुंद जिले की पुरुष टीम शामिल हैं। महासमुंद जिले से अमन साहू, कुंदन साहू, अजय पटेल, आदर्श गुप्ता, प्रकाश टंडन, हिमांशु साहू, विजय पटेल, दिव्यांशु पटेल, उमेश निषाद, यश कुर्रे, दीपेश, भरत साहू, ओंकार साहू, जिज्ञासु साहू, वरुण निषाद, देवेंद्र कुमार, संदीप पटले शामिल होंगे। चैंपियनशिप में शामिल होने जिले से सुबह टीम रवाना हुई।
खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य, उपाध्यक्ष हिरेंद्र देवांगन, सचिव गणेश राम कोसरे, कोषाध्यक्ष सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, छन्नू साहू, वेदराम, नीलम साहू, प्रभा साहू, वैशाली ठाकुर, कामता साहू, तृषा शर्मा, इंद्राणी भास्कर, अंजनी साहू, सत्यनारायण दुर्गा, रामेश्वरी दीवान, तोरण यादव ने शुभकामनाएं दीं।