महासमुन्द

महासमुंद वार्ड 14 व 16 में नालियों की सफाई का लिया जायजा, नगर उपाध्यक्ष राठी रहे मौजूद

महासमुंद वार्ड 14 व 16 में नालियों की सफाई का लिया जायजा, नगर उपाध्यक्ष राठी रहे मौजूद

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुन्द : नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, वार्ड नं. 16 पार्षद धनेन्द्र विक्की चन्द्राकर, भाजपा नेता राकेश श्रीवास्तव ने वार्ड नं. 14 व 16 की नालियों का जायजा लेते भारी बारिश में सफाई कराई। सफाई प्रभारी दिलीप चन्द्राकर मौके पर थे उनसे कहां गया कि नाली की सफाई जमीन से कराये स्लेब अगर तोड़ने की जरूरत हो तो स्लेब हटाकर करे। सफाई में कोताही न बरती जावें। बरसात का समय है नालियों की गंदगी से वायरस बरसाती बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती है जहां जहां नालिया जाम है उसे तत्काल खोलवायें। 

नाली से निकले कचरे के ढेर को भी तत्काल हटावे सफाई की कमजोरी के कारण महासमुन्द शहर सफाई रेटिंग में बहुत पीछे चला गया है। सही मानिटरिंग की जरूरत है सफाई मैट की बैठक कर उन्हे निर्देशित करे कि सफाई नालियो की अच्छे से होनी चाहिए तथा सफाई उपरान्त मलमा तत्काल हटावें। उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने इसके अलावा और भी बाकी वार्डो मे सफाई का बरसते पानी मे निरीक्षण किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email