जशपुर

कमजोर रिजल्ट पर नाराज़ एसडीएम, शिक्षा गुणवत्ता सुधार के दिए सख्त निर्देश

कमजोर रिजल्ट पर नाराज़ एसडीएम, शिक्षा गुणवत्ता सुधार के दिए सख्त निर्देश

कादिर रज़वी

बगीचा : जिला कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर बगीचा एसडीएम प्रदीप राठिया ने सीएसी और प्रधान पाठकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना ही सफलता की कुंजी है। इसके लिए प्रधान पाठक और सीएसी अधिकारी अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद बनाए रखें और बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें।

Open photo

बैठक में मासिक परीक्षा परिणामों का बिंदुवार विश्लेषण किया गया। कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों और संकुलों पर एसडीएम ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि “रिजल्ट सुधारना अब सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।” उन्होंने सीएसी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निरंतर फील्ड विज़िट और सख्त निरीक्षण करें, ताकि विद्यालय स्तर पर सुधार कार्य वास्तविक रूप में दिखे।

बीईओ सुदर्शन पटेल ने बताया कि शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने और जवाबदेही तय करने के लिए अब हर माह समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने मिड-डे मील संचालन पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि बच्चों को पोषक भोजन के साथ-साथ किचन और शाला परिसर की स्वच्छता पर भी पूरी निगरानी रखनी होगी।

बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एबीओ दिलीप टोप्पो, बीआरसीसी कृष्ण कुमार राठौर, सीएसी और सभी संस्था प्रमुख उपस्थित रहे। सभी ने एसडीएम के निर्देशों का पालन करने और शिक्षा गुणवत्ता सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email