सरगुजा

राजीव गांधी पीजी कॉलेज की बदहाली पर 'समस्याओं का गुलदस्ता' भेंट (ब्लैक गुलदस्ता)

राजीव गांधी पीजी कॉलेज की बदहाली पर 'समस्याओं का गुलदस्ता' भेंट (ब्लैक गुलदस्ता)

आजाद सेवा संघ के द्वारा किया गया बड़े अनोखे तरीके प्रदर्शन 

तीन दिन का दिया संघ के द्वारा अल्टीमेटम करवा ही नहीं तो होगा बहुत बड़ा उग्र प्रदर्शन

अंबिकापुर : 09/09/2025 आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज राजीव गांधी पीजी कॉलेज के प्राचार्य को एक अनोखे विरोध प्रदर्शन के तहत 'समस्याओं का गुलदस्ता' भेंट किया। इस गुलदस्ते में फूलों की जगह महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से जुड़ी शिकायतें थीं, जिन्हें तत्काल हल करने की मांग की गई। संघ ने कॉलेज प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Open photo

प्रमुख समस्याएँ और मांगें

शैक्षणिक अव्यवस्था और छात्रों का भविष्य:

  • अव्यवस्थित सिलेबस और कक्षाएँ: 7th सेमेस्टर का सिलेबस और कक्षाओं का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है, जबकि परीक्षाएँ नजदीक हैं। छात्रों को बिना किसी तैयारी के परीक्षा में बैठना पड़ सकता है, जिससे उनके परिणाम बुरी तरह प्रभावित होंगे।
  • शिक्षकों का व्यवहार और अनुपस्थिति: कुछ प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ अनुचित व्यवहार और दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। साथ ही, सभी प्राध्यापकों का कॉलेज में निर्धारित समय पर प्रवेश और नियमित कक्षाएँ लेना अनिवार्य होना चाहिए, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
  • असाइनमेंट और सेमिनार का बोझ: बिना कक्षाएँ आयोजित किए ही विद्यार्थियों को असाइनमेंट और सेमिनार दे दिए जाते हैं, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई खुद ही करनी पड़ती है।
  • पुनः परीक्षा का अभाव: बार-बार विद्यार्थियों को "बैक" लग रही है, लेकिन पुनः परीक्षा आयोजित करने के संबंध में परीक्षा समिति द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इस कारण छात्रों को एक ही वर्ष में कई बार परीक्षा देनी पड़ती है और उनका समय बर्बाद होता है।

Open photo

महाविद्यालय परिसर की बदहाली और भ्रष्टाचार:

  • जर्जर भवन और सुरक्षा का अभाव: महाविद्यालय का भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में है, जहाँ कहीं पानी टपकता है तो कहीं प्लास्टर झड़ता है। छात्रों की सुरक्षा से महाविद्यालय को कोई मतलब नहीं है। यह स्थिति किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
  • सूचना और पारदर्शिता का अभाव: महाविद्यालय परिसर में कोई स्पष्ट सूचना-बोर्ड या बैनर नहीं है, जिस पर TC, माइग्रेशन, अंकसूची आदि प्राप्त करने का स्थान और समय अंकित हो। छात्रों को एक छोटे से काम के लिए भी दिनों-दिनों तक भटकना पड़ता है।
  • सिंगल-विंडो सिस्टम की मांग: छात्रों ने रिजल्ट और फीस जमा करने जैसे कार्यों के लिए सिंगल-विंडो सिस्टम की मांग की है, ताकि उन्हें एक ही जगह पर सभी कार्य पूरे करने की सुविधा मिले और बार-बार विभागों के चक्कर न काटने पड़ें।
  • अवैध वसूली और ऑडिटोरियम का दुरुपयोग: एडमिशन दिलाने के नाम पर बाहरी व्यक्ति और ऑनलाइन सेंटर छात्रों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके अलावा, महाविद्यालय के शासकीय ऑडिटोरियम का उपयोग बाहरी कोचिंग सेंटरों और दुकानों के प्रचार के लिए किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से अनुचित है।

Open photo

प्रशासन को मिला 3 दिन का अल्टीमेटम

रचित मिश्रा ने विस्तार से पूरी समस्याओं के बारे में बताया और कहा कि आज बड़े अनोखे तरीके से हमारे द्वारा यह अनोखा प्रदर्शन किया गया है, जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य को समस्याओं का गुलदस्ता भेंट किया। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन छात्र हित में फैसले लेने में सालों का समय लगाता है, जिससे पूरी व्यवस्था चरमरा चुकी है। संघ ने महाविद्यालय प्रशासन को 3 दिन का समय दिया है। यदि इस अवधि में इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन एवं छात्रों के द्वारा बहुत ही अनोखा और बड़ा उग्र प्रदर्शन होगा।

Open photo

इस दौरान अनुराग जायसवाल, सक्षम कुशल जायसवाल, हर्ष केसरवानी, निखिल पटेल, सचिन गुप्ता, उत्कर्ष पांडे, आदर्श जायसवाल, तूलिका मानिकपुरी, आंचल मिश्रा, नीतीश भाई पटेल, विकास आदित्य, रवि और सोनू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email