
सुभाष गुप्ता
17 वर्षीय किशोर की मौत, आधा दर्जन घायल – स्वास्थ्य सुविधा ठप
सूरजपुर : जिले के ओड़गी ग्राम पंचायत पाल केवला के अगरिया पारा में रविवार दोपहर 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में 17 वर्षीय किशोर विजय चेरवा उर्फ दिनू चेरवा (पिता झगरसाय चेरवा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं, एक बच्ची और दो अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
पंचायत सभा के दौरान हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, पाल केवला गांव में विवाद निपटाने के लिए पंचायत सभा चल रही थी। सभा में सरपंच मुकदेव चेरवा, सचिव पनालाल सिंह एवं जनपद सदस्य भी मौजूद थे। इसी दौरान विजय चेरवा किराना दुकान से पानी और नमक लेने मोटरसाइकिल से गया था। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में सरपंच, सचिव और जनपद सदस्य भी चपेट में आकर कुछ देर के लिए मूर्छित हो गए, हालांकि बाद में उनकी स्थिति सामान्य हो गई।
इलाज के नाम पर लापरवाही उजागर
घटना के बाद घायलों को तत्काल इलाज नहीं मिल पाया। नजदीकी छतरंग स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक नर्स पदस्थ है, लेकिन हड़ताल पर होने के कारण केंद्र बंद पड़ा रहा। न डॉक्टर मौजूद थे और न ही अन्य स्टाफ। यही नहीं, 108 एंबुलेंस भी मौके पर नहीं पहुंची। अंततः महतारी एक्सप्रेस 102 की मदद से गंभीर घायलों को सोनहत अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों में आक्रोश
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे ने जहां एक परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को भी उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और एंबुलेंस सेवा की नाकामी पर कड़ा आक्रोश जताया है।