संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द: पुराना गंजपारा रोड स्थित रूखमणी नारंग परिवार द्वारा 1 वर्ष पूर्व प्रतिष्ठित श्री शिव मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी पहुंचकर भजन संध्या पूजा एवं महाआरती में शामिल हुये। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने नारंग परिवार एवं शिव भक्तों को बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हम सब के श्रीराम टोली द्वारा भजन कीर्तन करने वालों को भी राठी ने कहा कि लगातार 2 वर्षाे से श्रीराम टोली द्वारा अनवरत धूप बरसात में भी प्रतिदिन प्रभातफेरी निकालकर घर घर श्रीराम का संदेश भेजा जा रहा है जो अनुकरणीय कार्य सभी टोली के भक्त साधूवाद के पात्र है।
निस्वार्थ भाव का परिचय देने वाले श्रीराम टोली का सम्मान जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पर्व में करना चाहिए इसके लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर शरद मराठा, राजू यादव, राजेश सिंग ठाकुर, दिपा नग्नवानी, संतोषी शर्मा, कैलाश बेन पटेल, रूखमणी नारंग, विशाखा जलक्षत्री, शारदा साहू, भोलाराम, उपमा ठाकुर, मीना गुप्ता, भारती साहू सहित श्रीराम टोली परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
















.jpg)














