महासमुन्द

महासमुंद पुलिस के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बिलाईगढ़ सरायपाली में हुई चोरी का खुलासा

महासमुंद पुलिस के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बिलाईगढ़ सरायपाली में हुई चोरी का खुलासा

संवाददाता: प्रभात मोहंती

 शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बिलाईगढ़ सरायपाली में चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार 

 आरोपी के कब्जे से 01 नग गैस सिलेंडर, गंजी, कढ़ाई, कुल कीमती 8,000 रुपए जप्त      

महासमुंद :  थाना सरायपाली उपस्थित आकर प्रार्थी दिनांक 13/09/25 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बिलाईगढ़ में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हु दिनांक 12/9/25 के शाम 4:00 बजे रोज की भांति स्कूल बंद किया दिनांक 13/ 9 /25 शनिवार को सुबह 7:30 बजे स्कूल जाकर देखा कि प्राथमिक शाला ग्राम बिलाईगढ़ के अतिरिक्त भवन का ताला टूटा हुआ था ताला नीचे गिरा हुआ था कमरा अंदर जाकर देखा तो अंदर रखा गैस सिलेंडर कमरे में नहीं था एवं बाजू के रसोई कक्ष के ऊपर लगे हास्वेटर छत निकला हुआ था अंदर जाकर देखा तो अंदर रखे सामान गंजी कढ़ाई भी नहीं था किसी अज्ञात चोर द्वारा स्कूल भवन के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर अंदर रखे सामान गैस सिलेंडर गंजी कढ़ाई को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 254/25 धारा 331(4)305 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा पतासाजी कर दिनांक 14/09/2025 को जरिए मुखबीर सूचना मिलने पर  ग्राम जोगनीपाली में एक व्यक्ति से पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम (01) राजू भट्ट पिता खोलबाहरा  भट्ट उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम जोगनीपाली थाना सरायपाली का निवासी होना बताया। पूछताछ में बताया कि अपने साथी रोशन मूडपहार के साथ मिलकर अपने घर में चोरी की योजना बनाकर दिनांक 12/9/25 को गांव बिलाईगढ़ के प्राथमिक शाला से गैस सिलेंडर गंजी कढ़ाई की चोरी करना बताया जिससे टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से गैस सिलेंडर गंजी कढ़ाई  को  जप्त थाना सरायपाली में अपराध धारा 331(4)305 BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया 

यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा किया गया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email