संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द: नगर पालिका परिषद के बेलसोन्डा स्थित फिल्टर प्लांट में विश्वकर्मा जयन्ती मनाई गई जिसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, वार्ड नं. 26 पार्षद पियूष साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे शामिल होकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा आरती की। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने कहा कि प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयन्ती की बधाई हो। विश्वकर्मा भगवान ज्ञान विज्ञान और शिल्पकला के प्रवर्तक माने जाते है।
सुई निर्माण से लेकर बड़े बड़े कारखाने निर्माण, रचनात्मक कार्यो में शिल्पकार की आवश्यकता होती है। शिल्पकार की भूमिका हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। हमें भगवान विश्वकर्मा के बताये मार्ग में चलने की आवश्यकता है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी जन्मदिन है जिसे छ.ग. शासन सेवा पखवाड़ा के रूप में भव्यता के साथ मना रही है। एक दिव्य संयोग है कि नरेन्द्र मोदी और विश्वकर्मा भगवान का जन्मदिन एक साथ आता है देश के नवनिर्माण व विकसीत भारत बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी भगवान विश्वकर्मा के मार्ग में उच्च कोटि के शिल्पकार की तरह चल रहे है। देश के प्रधानमंत्री के दिघार्यू की कामना एवं जन्मदिन की बधाई श्री राठी ने की। पूजा एवं महाआरती में नगर पालिका फिल्टर प्लांट कर्मचारी नन्दू साहू, तेजराम साहू, तुलाराम रात्रे, ओमप्रकाश पटेल, धनंजय पटेल उपस्थित थे।


.jpg)



.jpg)
























