संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : नगर पालिका महासमुंद के सभागार में आज "प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना" (PM SvaNidhi Yojana) के अंतर्गत एक भव्य लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य शहरी पथ विक्रेताओं और स्वरोजगार से जुड़े महिला-पुरुषों को कार्यशील पूंजी, ऋण सहायता, नियमित ऋण अदायगी प्रोत्साहन और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, प्रतिपक्ष नेता नानू भाई, पार्षद कल्पना सूर्यवंशी, और पार्षद प्रतिनिधि सोनाधर सोनवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने इस अवसर पर स्ट्रीट वेंडरों को बधाई देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम स्वनिधि योजना का पुनर्गठन कर इसकी ऋण सीमा में वृद्धि की है।
* प्रथम ऋण की सीमा ₹10,000 से बढ़ाकर ₹15,000 की गई है।
* द्वितीय ऋण ₹15,000 से बढ़ाकर ₹25,000 किया गया है।
* तृतीय ऋण ₹25,000 से बढ़ाकर अब ₹50,000 तक कर दिया गया है।
राठी ने यह भी जानकारी दी कि अब इस योजना का लाभ केवल पथ विक्रेताओं तक सीमित न होकर, स्वरोजगार से जुड़े सभी महिला-पुरुष भी उठा सकते हैं। साथ ही, ₹25,000 का ऋण जमा करने के बाद हितग्राहियों को ₹30,000 तक की क्रेडिट कार्ड सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने छोटे फुटकर विक्रेताओं से योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
प्रतिपक्ष नेता नानू भाई ने विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे विक्रेता इस ऋण योजना के तहत कम ब्याज दर पर ऋण लेकर अपने व्यवसाय को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण ऋण योजना की अवधि बढ़ाकर वर्ष 2030 तक कर दी गई है।
लोक कल्याण मेला में स्ट्रीट वेंडरों को यू.पी.आई. आई.डी. और क्रेडिट कार्ड का भी विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों को वित्तीय जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के प्रति छोटे विक्रेताओं में भारी उत्साह देखा गया और लगभग 50 हितग्राहियों ने मौके पर ही ऋण के लिए आवेदन किया।
इस अवसर पर एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक, नपा के इंजीनियर, दिलीप कश्यप, नौशाद बख्श, लोकरंजन, मिशन मैनेजर, अभिनव दुबे, दीपक तिवारी, महिला सामुदायिक संगठन की ममता बग्गा, राखी ठाकुर, राम महानंद, और बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित थे।


.jpg)



.jpg)
























