खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 719 गर्भवती माताओं की जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 719 गर्भवती माताओं की जांच

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान का विशेष आयोजन

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष पहल के तहत जिले के 16 सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक 719 गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच एवं परामर्श किया जा चुका है।

कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस अभियान के अंतर्गत 25 और 26 सितम्बर को भी जिलेभर में सभी गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क जांच शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि जिले में पंजीकृत सभी गर्भवती माताएं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर सुरक्षित प्रसव हेतु आवश्यक परामर्श और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकती हैं।

अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेने, एनीमिया की रोकथाम, प्रसव पूर्व आवश्यक जांच कराने तथा उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं की पहचान कर उन्हें उचित परामर्श उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी गर्भवती माताओं से अपील की है कि वे अवश्य अपनी जांच करवाएं ताकि समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिल सके और मातृ व शिशु स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके। विभाग ने इसे जन-जागरूकता से जोड़ते हुए कहा है कि “छत्तीसगढ़ की महतारी - हम सबकी जिम्मेदारी”।

प्रसव पूर्व जांच के लिए जिले में सिविल अस्पताल खैरागढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान और गंडई सहित साल्हेवारा, पैलिमेटा, पेंडरवानी, उदयपुर, बाजार अतरिया, जालबांधा, मरकामटोला, पांडादाह, मुड़ीपार, बकरकट्टा और गातापार नाका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email