सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : सूरजपुर में लगभग डेढ़ माह पहले एक युवक के जलकर मरने के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है,जहा मृतक की पत्नी ही आरोपी निकली। पुलिस के मुताबिक बीते छह अगस्त को मानी चौक निवासी सुपारी लाल आग से जल गया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई थी, ऐसे में पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जहा जांच के दौरान पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी मूर्ति बाई का लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार अलग भी रहा करते थे, जहा मृतक की मौत से कुछ दिन पहले ही दोनों पति पत्नी साथ में रहना शुरू किए थे,ऐसे में संदेह पर पुलिस ने जब पूछताछ किया तब पता चला कि छह अगस्त को आरोपी पत्नी ने सुबह जब मृतक के माता पिता काम में गए तब सोने के दौरान ही पत्नी ने आग लगा दिया था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है,फिलहाल मामले की विवेचना अब भी जारी है।






























