सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम महेशपुर निवासी भईयालाल चौधरी अपने किराना दुकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना के फौरन बाद चौकी लटोरी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां विधिवत् किराना दुकान में दबिश देकर 1 किलो 595 ग्राम गांजा भईयालाल चौधरी उर्फ लउवा पिता बुद्धुराम के कब्जे बरामद किया जिसकी कीमत करीब 60 हजार रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता,आरक्षक विकास मिश्रा,शोभनाथ कुशवाहा,सुनील एक्का,कुंदलाल राजवाड़े, मनोज सिरदार,दिलेश्वर सिंह,महिला आरक्षक मालती एक्का वं सुनीता सोनपाकर सक्रिय रहे।






























