महासमुन्द

इंटर बटालियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता वेस्ट बंगाल में महासमुंद के सुभाष मंडल ने किया बेहतर प्रदर्शन

इंटर बटालियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता वेस्ट बंगाल में महासमुंद के सुभाष मंडल ने किया बेहतर प्रदर्शन

संवाददाता: प्रभात मोहंती

ऑल इंडिया सेक्टर टूनामेंट में बनाई अपनी जगह

महासमुन्द:  केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) द्वारा इंटर बटालियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 से 26 सितंबर तक दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल में किया गया, जिसमें महासमुंद जिले के सीनियर बास्केटबॉल खिलाड़ी सुभाष मंडल ने 184 बटालियन सीआरपीएफ की टीम से भागीदारी किया। आयोजन के सभी लीग मैच खेलकर 184 बटालियन ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में 184 बटालियन ने 169 बटालियन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें सुभाष मंडल ने बेहतर खेल प्रर्दशन दिखाते हुए टीम के लिए 14 अंक बनाये। फाइनल मैच में 184 बटालियन ने 66 बटालियन के साथ खेलकर विजेता बने, जिसमें सुभाष मंडल ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया सेक्टर टूनामेंट में चयनीत होकर एक बार फिर सफलता हासिल किया। ऑल इंडिया सेक्टर टूनामेंट के लिए प्रशिक्षण शिविर दुर्गापुर में आयोजित किया गया है। 

सुभाष मंडल विगत दो वर्षों से सेंट्रल बास्केबॉल टीम से भागीदारी कर रहे है और इस बार भी चयनीत होकर अपना कदम सफलता की ओर आगे बढ़ाया है। ऑल इंड़िया सेक्टर टूर्नामेन्ट में चयनीत होने पर खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद अध्यक्ष नुरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, सचिव शुभम तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, संतोष कुमार सोनी, किरण महाडीक, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर, श्रेया घोष, दिव्या रंगारी, योजना, सौम्या, तारिनी साहू, राइमा दास, खेल संघो एवं खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email