महासमुन्द

आरएसएस शहीद भगत सिंह बस्ती द्वारा विजयादशमी उत्सव का आयोजन, 9 अक्टूबर को निकलेगा पथ संचलन

आरएसएस शहीद भगत सिंह बस्ती द्वारा विजयादशमी उत्सव का आयोजन, 9 अक्टूबर को निकलेगा पथ संचलन

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शहीद भगत सिंग बस्ती के द्वारा श्री विजय दशमी उत्सव कार्यक्रम के तहत पथ संचलन का आयोजन 9 अक्टूबर गुरूवार दोपहर 2ः30 बजे स्थानीय लोहिया चैक से प्रारम्भ किया जावेगा तत्पश्चात् शाम 4 बजे लोहिया चैक में बौद्धिक सभा रखी गई है। 

 उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। संघ के 100 वर्षो में अपने देश को गौरवशाली सबल एवं सम्पन्न राष्ट्र बनाने हेतु निरन्तर कार्य किया जा रहा है। संघ द्वारा इन 100 वर्षो में पुरे देश के हिन्दुओं को संगठित कर देश भक्ति एवं चरित्र सम्पन्न लोगो की अटूट श्रंखला तैयार की गई है जिनके द्वारा ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ के मंत्र के साथ समाज के सहयोग से अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गये है। 

कार्यक्रम के लिए शहीद भगत सिंग बस्ती प्रमुख नेहरू पटेल, सह बस्ती प्रमुख अखिलेश राव को नियुक्त किया गया है। उत्सव प्रभारी सरदार सुमित सिंह ढिल्लो ने बताया कि बौद्धिक कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. हरका बहादूर कालीकोटी आदित्य हाॅस्पिटल के संचालक तथा मुख्य वक्ता ठाकुरराम विभाग प्रचारक राजिम विभाग होंगे। श्री ढिल्लो ने सनातनी धर्म प्रेमियों नागरिकों माता, बहनों से अपील करते हुये कहा कि 9 अक्टूबर गुरूवार को आयोजित पथ संचलन दोपहर 2ः30 बजे एवं बौद्धिक सभा कार्यक्रम शाम 4 बजे लोहिया चैक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email