कदीर रिजवी
जसपुर : जसपुर जिले के नकबार, बटईकेला मे एक हि रात मे चोर दोनो जगह से टावर की बैटरी चोर ले उड़े ऐसा दो बार पहले भी हो चुका है। चोर पुरी तैयारी के साथ गाड़ी लेकर आते है और बैटरी को लेकर फरार हो जाते है बैटरी बिना गाड़ी के ले जाना असंभव है वो भी दो टावर से दोनो टावर को दूरी लगभग 10 किलोमीटर है और दोनो एक हि रात मे आधे घंटे के अंतर से चोरी हो जाना सुनियोजित चोरी की तरफ इशारा करता है F I R हर बार की तरह इस बार भी किया गया है पर चोर को इससे फर्क नहीं पड़ता क्योकि आज तक ये पकड़े नहीं गये।
चोर के हौसले बुलंद है पोलिस की निष्क्रियता स्पस्ट है अब देखना यह है की आगे क्या होता है या हर बार की तरह मामला ख़त्म।
फर्क पड़ता है बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को और यही कारण है उपभोक्ता मजबूर होकर अन्य नेटवर्क की ओर अपना सिम पोर्ट करा लेते है भारत की एक मात्र सरकारी कंपनी बीएसएनएल आज घाटे के साथ डूबती जा रही है बहुत मांग के बाद 4G सेवा चालू हुई थी वो भी अब बंद अब कब बैटरी आएगी तब तक उपभोक्ता परेशान रहेगे।
बीएसएनएल की सस्ती और लम्बी वेलेडिटी होने के बावजूद महंगी कंपनी मे जाना उपभोक्ताओं की मजबूरी है। बीएसएनएल की लचर व्यवस्था ने आज बीएसएनएल को डूबा रखा है।






























