महासमुन्द

नगर पालिका उपाध्यक्ष कक्ष में नये उप अभियंता हेमन्त पिसदा की पार्षदों से सौजन्य मुलाकात

नगर पालिका उपाध्यक्ष कक्ष में नये उप अभियंता हेमन्त पिसदा की पार्षदों से सौजन्य मुलाकात

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुन्द : नगर पालिका कार्यालय में उपाध्यक्ष कक्ष में देवीचन्द राठी नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षदों से नये उप अभियंता हेमन्त पिसदा ने भेंट मुलाकात की इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नानू भाई, पूर्व नपाध्यक्ष एवं पार्षद पवन पटेल, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, पार्षदगण श्रीमती शुभ्रा शर्मा, भाउराम साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, माखन पटेल, श्रीमती सीता डोन्डेकर, कल्पना सूर्यवंशी, मनीष शर्मा, भारती राजू चन्द्राकर, धनेश्वरी सोनवानी, ने भी इंजीनियर से चर्चा की। 

नये आये अभियंता को नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने कहा कि इंजीनियर की कमी को लेकर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने 2 इंजीनियर की मांग छ.ग. शासन को भेजी थी। नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने 2 इंजीनियर पालिका को दिये है। 1 इंजीनियर से काम समय पर नही हो पा रहा था अब 2 उप अभियन्ता आने से दोनों इंजीनियर को 15-15 वार्ड बांटने में काम में आसानी होगी। राठी ने नये आये इंजीनियर हेमन्त पिसदा को कहा कि सरकार ने पालिका से 5 वर्षो के विकास कार्य कराने का सी.डी.पी. मंगाया है जिसे भेजा जा चुका है उसकी समीक्षा करे तथा वार्डो में पार्षदों के अनुसार विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराया जावे।

 उन्हे यह भी कहा गया कि अगर कोई पार्षद आपके यहां विकास कार्यो या अन्य जानकारी के लिए आये तो उन्हे बराबर सम्मान एवं प्रोटोकाल का पालन करें। वार्डो मे चल रहे सीसी रोड नाली निर्माण कार्यो का निरिक्षण स्थल पर जाकर करें तथा अगर कोई ठेकेदार काम मे लापरवाही बरते तब की स्थिति में कार्यवाही भी की जाये। निर्माण कार्यो मे पानी की तराई होनी चाहिये जो नही दिखती है ऐसे ठेकेदारों को नोटिस दिया जाये तथा पानी की क्यूरिंग बराबर हो इसको सुनिश्चित करे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email