जशपुर

कृषि विज्ञान केन्द्र,जशपुर में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

कृषि विज्ञान केन्द्र,जशपुर में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

कदीर रिजवी 

जशपुर : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश में आज पी एम धन-धान्य कृषि योजना और दहलन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया गया, जिसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार में आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग जशपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। पी एम धन-धान्य कृषि योजना के तहत आज भारत के किसान भाईयों एवं बहनों को 42000 करोड़ रू. से अधिक कृषि परियोजनाओं का उपहार दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र, जशपुर के कृषि अधिकारी इंजी अनिता लकड़ा द्वारा इस प्रक्षेत्र में चल रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में एवं उससे सम्बंधित पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित श्री राकेश पैंकरा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, लखपति दीदी योजना पीएम किसान समान निधि में छूटे किसानों को पंजीयन कराने के साथ में संबंधित कृषि विभाग के ग्र्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि विभाग से सम्पर्क करके सुधरवाने की बात कहीं, राज्य सरकार के विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सभी किसानों को योजना का लाभ ले पाए इसके लिए विभाग के लोगों को किसानों के सम्पर्क में रहने और फील्ड में रहने की बात कही। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बेदप्रकाश भगता, जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों की आय दोगुनी करने में उन्हें सक्षम बनाने के उद्देश्य से किसानों को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार कार्यरत है साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र जशपुर में लगे मशरूम प्रदर्शनी का अवलोकन किये और उपस्थित कृषकों को मशरूम उत्पादन करने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात् कृषि उपज मंडी समिति पत्थलगांव के सचिव श्री राकेश खैरवार द्वारा मंडी प्रांगण में बने फल-सब्जी दुकानों, आक्सन शेड, कैंटीन, पेयजल व्यवस्था, कृषक विश्रामगृह, शौचालय आदि के सम्बंध में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कुनकुरी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय कोतबा के प्राध्यापक व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

पी एम धन-धान्य कृषि योजना कार्यक्रम पूसा दिल्ली में इस केन्द्र के वैज्ञानिक श्री प्रदीप कुजूर सहित जिले के 3 उन्नतशील कृषक उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार जशपुर में भी किया गया, जिसमें माननीय श्रीमती रायमुनी भगत, विधायक जशपुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौय प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका जशपुर अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री राकेश भगत, डॉ. वीर सिंह एवं श्री शिव भूआर्य सहित 186 कृषक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ इंजी. अनिता लकड़ा, श्री मनीष वर्मा, श्री लेपाराम, श्री मनोज नारंगे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कांसाबेल श्री मिथुन चौधरी, प्रेम साय पैंकरा, नरोत्तम यादव, फलेश्वर खुंटे, श्री डी.के. गुप्ता, श्री पुनम यादव, श्री अविनाश टोप्पो, श्री मनीष लकड़ा सहित 53 कृषक उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email