संवाददाता: प्रभात मोहंती
प्रत्येक पालक- शिक्षक व बच्चे के बीच पारिवारिक माहौल में विस्तृत चर्चा
जिला मिशन समन्वयक अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए
‘एक पेड़ माँ के नाम’ प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित
महासमुन्द : शासकीय हाईस्कूल खट्टा अंतर्गत उच्च प्राथमिक विभाग में आयोजित पालक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) ने एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, अधिकाँश बच्चों के माता व पिता दोनों उपस्थित होकर अपने बच्चों के शिक्षण योजना में सहभागी हुए । ग्रामीण क्षेत्र में व्यस्तता के बावजूद, पालकों ने अपने काम-धंधे छोड़कर बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर चर्चा के लिए समय निकाला । इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।
संस्था के प्रधान पाठक ओम नारायण शर्मा ने बताया कि पालकों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था, जिसमें प्रत्येक पालक को अलग-अलग समय स्लॉट आवंटित किए गए थे । इस व्यवस्था के कारण पालक अपने बच्चों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हुए, जिससे भीड़ नहीं हुई और बेहतर माहौल में खुली चर्चा संभव हो सकी । शिक्षक फिरेन्द्र पटेल, घनश्याम कुमार, और लीलाधर कर्ष के सहयोग से बच्चों का तिमाही आकलन कर परीक्षाफल तैयार किया गया था तथा बच्चों से संबंधित सभी सर्वेक्षण व जानकारियाँ पूर्व से निर्धारित फार्मेट में एकत्रित कर ली थीं । प्रत्येक पालक के लिए 15 मिनट की कार्ययोजना बनाई गई, जिसमें बच्चे की उपस्थिति में शैक्षिक, सामाजिक, व्यावहारिक, पाठ्येत्तर, स्वास्थ्यगत, और विशेष आवश्यकताओं पर चर्चा हुई । आधार, पेन, जाति, अपार, और बैंक खाता जैसे अभिलेखों का सत्यापन भी किया गया । दो अलग-अलग टेबल्स के माध्यम से प्रत्येक पालक से 15 मिनट की गहन चर्चा कर बच्चों की प्रगति के लिए कार्ययोजना बनाई गई । कुछ बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए चिकित्सा योजनाएँ भी तैयार की गईं । कार्यक्रम के दौरान ‘एक पेड़ माँ के नाम” में शामिल बच्चों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इसके पूर्व कक्षा छठवीं के लिए इसे प्रायोगिक तौर पर आयोजित किया गया था जिसमें शत-प्रतिशत सफलता मिली थी । अब कक्षा सातवीं और आठवीं के लिए आयोजित किया गया जिसमें जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक सम्पा बोस सहित जिला की पूरी टीम उपस्थित हुई तथा पूरी प्रक्रिया से अवगत हुए श्री शर्मा ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिला के लिए अनुकरणीय बताया । शिक्षकों द्वारा पालकों के साथ व्यक्तिगत चर्चा और स्वास्थ्यगत योजनाओं की इस अनोखी गतिविधि की पालकों ने जमकर सराहना की है । यह पहल बच्चों की शैक्षिक और स्वास्थ्यगत गुणवत्ता बढ़ाने तथा स्कूल-समुदाय के बीच सहयोग को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा । कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम पंचायत खट्टा के सरपंच राजकमल पटेल द्वारा माँ सरस्वती की पूजार्चना से हुआ इस दौरान सेजेस पटेवा के प्राचार्य समीर प्रधान, प्राचार्य लिकेश साहू, समन्वयक सुरेश साहू आदि उपस्थित रहे ।
पालकों ने इस बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "इस चर्चा से हमें अब यह विश्वास हो रहा है कि शासकीय स्कूलों के शिक्षक हमारे बच्चों की चिंता कर रहे हैं । अब हम उनके साथ मिलकर अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की योजना बना सकते हैं । यह चर्चा अभूतपूर्व है।"


.jpg)



.jpg)
























