महासमुन्द

जनगणना प्री-टेस्ट कार्य हेतु चयनित ग्रामों में भवन नंबरीकरण का कार्य जारी

जनगणना प्री-टेस्ट कार्य हेतु चयनित ग्रामों में भवन नंबरीकरण का कार्य जारी

संवाददाता: प्रभात मोहंती

निदेशालय के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

महासमुंद : आगामी जनगणना  की तैयारी के तहत महासमुंद जिले में जनगणना प्री-टेस्ट (पूर्व परीक्षण) कार्य प्रारंभ किया गया है। इस अंतर्गत तहसील महासमुंद के झलप अंचल के 24 ग्रामों का चयन परीक्षण क्षेत्र के रूप में किया गया है। वर्तमान में इन ग्रामों में प्रारंभिक तैयारी के तहत भवन नंबरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिससे आगामी जनगणना की प्रक्रिया को व्यवस्थित एवं सटीक बनाया जा सके।

भवन नंबरीकरण कार्य का निरीक्षण जनगणना कार्य निदेशालय, रायपुर से आए अधिकारियों श्री संतोष मेन्ढे एवं श्री बैद्यनाथ कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामों में घर-घर जाकर चल रहे नंबरीकरण की प्रगति का जायजा लिया तथा कार्य की गुणवत्ता और सटीकता की जांच की।

Open photo

इस दौरान महासमुंद तहसीलदार श्री जुगल किशोर पटेल, हल्का पटवारी श्री देवेंद्र इंगोले सहित अन्य राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान निदेशालय के अधिकारियों ने स्थल पर कार्यरत टीम को आगामी जनगणना कार्य को सुचारू, पारदर्शी और त्रुटिरहित ढंग से संपादित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि भवन नंबरीकरण जनगणना की एक महत्वपूर्ण प्रारंभिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक घर, संस्था और भवन की सटीक पहचान सुनिश्चित की जाती है। यह जानकारी आगे चलकर परिवार गणना एवं सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आधार बनेगी।

अधिकारियों ने क्षेत्रीय कर्मचारियों को कहा कि वे नंबरीकरण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करें तथा आंकड़ों की सटीकता और गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें।

जनगणना प्री-टेस्ट का उद्देश्य मुख्य जनगणना से पूर्व फील्ड प्रक्रिया, उपकरणों एवं डाटा संग्रह पद्धति की व्यवहारिकता का परीक्षण करना है, ताकि वास्तविक जनगणना के समय कार्य त्रुटिरहित ढंग से संपन्न हो सके।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email