संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में बुधवार को पुलिस विभाग के सौजन्य से पुलिस की समाज में भूमिका कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोमाखान थाना के थाना प्रभारी नीतेश सिंह उपस्थित रहे क्षेत्र के जनपद सदस्य राहुल चंद्राकर सरपंच अहिल्या देवी, सरपंच प्रतिनिधि शांता साहु विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु पर प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने बताया की विपरीत परिस्थिति में भी पुलिस के जवान अपने कर्तव्य पर डटे रहते है
इससे आम नागरिक सुरक्षित रहते है मुख्य वक्ता थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि पहले आम नागरिक को अपनी जवाबदारी समझते हुए सुधरने की आवश्यकता है लोग नशा नहीं करे नशे की लत से जीवन नष्ट हो सकता है पुलिस अपराध के रोकथाम हेतु प्रयास रत रहते है सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंचती है अपराध कोई भी घटित हो सकता है लेकिन सामाजिक जागरूकता से अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया जा रहा है सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन कार्यक्रम का समापन होगा
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में समाज में पुलिस की भूमिका पर अपने विचार रखे नीरज बंजारे, नीलकंठ नागेश, केयूर भूषण धृतलहरे, भूमिका साहु, टिवंकल महिलांग, योगेश्वरी साहु, पुजा साहु , धनेश्वरी सेन, मोहित सेन विद्यालय के व्याख्याता नेशलाल धृतलहरे ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयास से ही देशी रियासतों का एकीकरण किया गया फलस्वरूप हमें आजादी की प्राप्ति हुई कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया विद्यालय के व्याख्याता गण संजय बारसागढ़े, आनन्द राम व्यौहार, भोज राम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, नीलू सोनी, रविप्रकाश पात्रे, बी . एल.टंडन सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, देवानंद चंद्राकर, मौसमी चंद्राकर, व्यावसायिक शिक्षक लीलाधर वर्मा, पुष्कर भारतीय कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे


.jpg)



.jpg)
























