रायगढ़

नगर पालिका खरसिया का चहेता ठेकेदार बना रहा हैं मौत का नाली

नगर पालिका खरसिया का चहेता ठेकेदार बना रहा हैं मौत का नाली

खरसिया  : खरसिया नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में बन रहे घटिया नाली की शिकायत प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नगरी प्रशासन मंत्री से लेकर कलेक्टर रायगढ़ तक पहुंची बिना बेस जंग लगा हुआ छड़ से बन रहा है खरसिया नगर पालिका में करोड़ों का नाली नाली के अगल-बगल 15 फीट से ऊपर के बड़े-बड़े गड्ढे से कहीं हो ना जाए बड़ा हादसा अगर कोई बड़ा हादसा हुआ तो आखिर जिम्मेदार कौन होगा  वार्ड का पार्षद नगर पालिका अधिकारी इंजीनियर ठेकेदार या फिर कोई और  करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली इस नाली का गलत नक्शा और लेआउट नगर पालिका के अधिकारी इंजीनियर द्वारा बनाया गया था खरसिया के अर्जुन जायसवाल नामक व्यक्ति की निजी जमीन पर जबरन दादागिरी करते हुए ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा था जिस पर उक्त जमीन मालिक ने सिविल कोर्ट खरसिया में दायर की याचिका कोर्ट ने तत्काल अपने संज्ञान लेते हुए जमीन मालिक अर्जुन जायसवाल की जमीन पर नाली निर्माण पर रोक रोक लगा दिया जिसके चलते उक्त नाली अब किसी काम की नहीं रही फिर भी ठेकेदार के द्वारा बीच में नाली के अधूरे निर्माण को छोड़ कर आगे नाली निर्माण किया जा रहा है जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है ठेकेदार के द्वारा नगर पालिका के अधिकारियों से साठ गाढ़ कर नाली का घटिया निर्माण करते हुए सिर्फ पैसे निकाल कर अपना जेब भरने का काम सायं सायं किया जा रहा है 

करोड़ों रुपयों की लागत से बनने वाली इस नाली में भ्रष्टाचार ऐसा हुआ है की सीमेंट की जगह मिट्टी के मसाले से नाली का निर्माण किया जा चुका है

नगर पालिका के पूर्व इंजीनियर दीपक अग्रवाल और अब वर्तमान इंजीनियर निखिल जोशी और ठेकेदार की आपसी मिली भगत से घटिया नाली निर्माण का एक करोड़ ₹800000 का भुगतान नगर पालिका खरसिया के अधिकारी ने बिना मौका जांच किए कर अपना कमीशन लेकर कर दिया है

खरसिया नगर पालिका एक ऐसा पालिका है जहां पर ठेकेदार चाहे जितना भी भ्रष्टाचार कर ले घटिया निर्माण कर ले ना कोई देखने वाला है ना कोई बोलने वाला है यहां पर सब कमीशन का खेल है जो फिक्स रेट पर है

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email