महासमुन्द

प्रधान पाठक सुशील शर्मा ने सेवानिवृत्ति पर किया बच्चों को सम्मानित, अतिथियों ने किया सुशील का सम्मान

प्रधान पाठक सुशील शर्मा ने सेवानिवृत्ति पर किया बच्चों को सम्मानित, अतिथियों ने किया सुशील का सम्मान

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद : स्थानीय स्टेशन पारा पूर्व माध्यमिक शाला में कार्यरत प्रधान पाठक सुशील शर्मा द्वारा अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर समस्त अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को न्यौता भोज देते हुये सभी स्वेटर देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक योगेश्वरराजू सिन्हा उपस्थित थे । कार्यक्रम में अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष येतराम साहू ने की । विशिष्ट अतिथि के रुप में छ.ग. राज्य बीज निगम अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) चन्द्रहास चंद्राकर,  किशोर न्याय बोर्ड अध्यक्ष संदीप दीवान, राजेश पांडेय विधानसभा रायपुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, छ.ग. शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष टेकराम सेन, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, सहायक संचालक नंद किशोर सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी सुश्री अंजली बरमाल, प्रदीप चंद्राकर, संदीप घोष, राजेन्द्र भारती चंद्राकर, कल्पना सूर्यवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित थे । श्री शर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि सुशील शर्मा एक कुशल शिक्षक के साथ साथ एक अच्छे खिलाड़ी, स्काउटर एवं मंच संचालक रहे हैं । आज उनके अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर सम्मानित करते हुये गर्व महसूस कर रहे हैं ।

बीज निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर एवं भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने कहा कि सुशील शर्मा का व्यक्तित्व अनुकरणीय है । उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में सब कुछ समर्पित किया है। सभा को संदीप दीवान सभापति रेडक्रास सोसायटी, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, श्री शर्मा के गुरुदेव जी.आर. चंद्राकर ने संबोधित करते हुये कहा कि सुशील शर्मा भारतीय संस्कृति, शिक्षादर्शन के संवाहक रहे हैं उनके शिक्षा का लाभ समाज को मिलता रहेगा ।

इस अवसर पर विधायक सहित समस्त जन प्रतिनिधियों ने भगवा गमछा एवं शाल ओढाक़र श्री शर्मा को सम्मानित किया । इस गरिमामय समारोह में स्वागत भाषण श्री शर्मा की धर्मपत्नी डॉ. मंजू शर्मा, संचालन टेकराम सेन एवं उद्बोधन सह आभार प्रदर्शन सुशील शर्मा एवं खगेन्द्र तारक ने किया । इस अवसर पर प्राचार्य जी.आर. सिन्हा, मनीष शर्मा, प्रमोद तिवारी, शोभा दीवान, सरिता तिवारी, रामकुमार साहू, रघुनाथ सिन्हा, वि.खं. शिक्षा अधिकारी, लीलाधर सिन्हा, बी.आर.सी. जागेश्वर सिन्हा, नरेन्द्र नायक, अश्वनी तिवारी, आनंद साहू, अरुणेन्द्र दीवान, कमल लुनिया, गैंदलाल साहू, चिन्तामणी चंद्राकर, आशा साहू, निलिमा गुप्ता, सतीश पांडेय, पवन साहू सहित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक साला परिवार अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व श्री शर्मा के परिवार जन उपस्थित थे । उक्त जानकारी संस्था की ओर से वरिष्ठ शिक्षक खगेन्द्र तारक ने दी है ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email