संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : छत्तीसगढ़ करण मंहाती समाज का प्रतिनिधि मंडल आज उड़ीसा के मुख्यमंत्री ,श्री मोहन चारण मांझी का पुष्प गुच्छ स्वागत करके मुलाकात की एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष- संजय मंहाती तारिणी महिला मंच की अध्यक्षा - ससमिता पटनायक एवं मंहाती युवा मचं के अध्यक्ष- मयंक महांती(किशन) ने स्थानीय सर्किट हाऊस में उड़ीसा के मुख्यमंत्री .श्री मोहन चरण मांझी से सौजन्य मुलाकात कर समाजीक विषयों को लेकर चर्चा की जिसमें प्रमुख रूप से प्रभात मंहांती, आनंद महांती ,आशीष महांती (मंटू). राजेश महांती,रिंकू पटनायक,.श्रीकांत महांती अलावा समाज के अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे उपस्थित थे।






























