संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : ग्राम कुरचुन्डी तहसील बसना में मंडी अधिनियम के तहत अवैध रूप से भंडारित 2370 कट्टा धान जब्ती की कार्यवाही की गई।कार्यवाही कलेक्टर महोदय के निर्देश अनुसार हरिशंकर पैकरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना,कृष्ण कुमार साहू तहसीलदार बसना एवं श्रवण कुरुवंशी मंडी सचिव बसना ,सहकारिता निरीक्षक मनोज नायक व टीम द्वारा की गई।






























