संवाददाता: प्रभात मोहंती
मकान सूचीकरण कार्य के लिए प्रगणकों द्वारा घरों में संपर्क
प्रगणकों द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से डेटा संकलन कार्य जारी
अधिकारियों द्वारा सघन मानिटरिंग
महासमुन्द : भारत की जनगणना 2027 को बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पूर्व परीक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत राज्य में महासमुंद तहसील के 24 गांवों का चयन किया गया है जहां 10 नवम्बर से मकानसूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य प्रारम्भ हो चुका है जो 30 नवम्बर को पूर्ण हो जाएगा | इस कार्य के लिए 24 गांवों में भवनों व जनसंख्या को आधार मानकर 39 मकानसूचीकरण ब्लॉक बनाये गए हैं तथा समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक कार्य संपन्न करने के लिए उन्हें 06 सर्किल में बांटा गया है, प्रत्येक सर्किल के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं | इस कार्य के लिए कुल 07 पर्यवेक्षक व 39 प्रगणकों की नियुक्ति की गई है जिसमें 01 पर्यवेक्षक व 04 प्रगणक आरक्षित रखे गए हैं | चयनित गांवों के लोगों के लिए 01 से 07 नवम्बर तक स्वगणना का विकल्प भी दिया गया था जो भारत की जनगणना में पहली बार हो रहा है, इसके अंतर्गत आम नागरिकों को स्वयं अपने मकान व परिवार की गणना का अवसर दिया गया|
उल्लेखनीय है कि जनगणना 2027, जनगणना के इतिहास में पहली डिजिटल जनगणना होगी जो एंड्रायड के 11 और आईओएस 14 या उससे अधिक के स्मार्टफोन के अनुकूल होगा तथा कम से कम 6 जीबी रैम की आवश्यकता होगी जिसमें दो मोबाईल एप का उपयोग किया जाएगा|
मुख्य जनगणना कार्य के प्रथम चरण के अंतर्गत मकानसूचीकरण एवं मकानों की गणना का पूर्व परीक्षण चयनित गांवों में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पर्यवेक्षकों द्वारा डीएलएम एप के माध्यम से गणना ब्लॉकों का डिजिटल ले आउट मेपिंग किया गया तथा प्रगणकों द्वारा प्रत्येक भवनों, जनगणना मकानों तथा परिवारों की पहचान करते हुये जियो- टैग किया गया जो लगभग पूर्ण हो चुका है अब एचएलओ एप के माध्यम से मकानसूचीकरण का कार्य किया जा रहा है| कार्य का अवलोकन व निगरानी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के जनगणना निर्देशक कार्तिकेय गोयल, जिला के कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी विनय कुमार लंगेह स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर चुके हैं | डिप्टी कलेक्टर व जिला जनगणना अधिकारी मनोज खांडे, अनुविभागीय अधिकारी एवं उप जिला जनगणना अधिकारी अक्षा गुप्ता प्रतिदिन कार्य की मानिटरिंग कर रहे हैं, तहसीलदार एवं चार्ज जनगणना अधिकारी जुगल किशोर पटेल द्वारा चयनित गांवों के लोगों को जागरूक करने के लिए सरपंचों को तथा प्रचार – प्रसार के लिए के लिए मुनादी करने हेतु कोटवारों को पत्र लिखा गया है तथा आमजनता से इस कार्य में सही-सही जानकारी देकर सहयोग करने की अपील की गई है| नीरज कुमार, अतिरिक्त तहसीलदार झलप द्वारा प्रगणकों व पर्यवेक्षकों से नियमित संपर्क कर कार्य की जानकारी ली जा रही है | सम्बंधित गांवों के पटवारी भी इस कार्य में प्रगणकों का सहयोग कर रहे हैं | जनगणना निदेशालय की टीम फील्ड में सहयोग कर रही है तथा नेशनल ट्रेनर अशोक मिश्रा व मास्टर ट्रेनर संतोष मेंढे ऑन लाईन मॉनिटरिंग व सहयोग कर रहे हैं।






























