संवाददाता: प्रभात मोहंती
नगर का गौरव ...
महासमुन्द : सवेरा जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़ रायपुर इकाई द्वारा जो बलौदा बाजार, भिलाई, चांपा के साथ संयुक्त रूप से रायपुर में 16 11.25 दिन रविवार वृंदावन हॉल सिविल लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में आरंग नगर के गौरव छत्तीसगढ़ के सैक्सोफोन,घटीं तरगं और क्लारनेट के किंग श्री लल्ला साहनी (बादल)(प्रभु ब्रास बैण्ड आरंग) का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य तिथि श्री भूपेश बघेल- पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ , विधायक पाटन।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही है नगर निगम रायपुर की महापौर- मीनल चौबे और विशेष अतिथि भाजपा विधायक -पुरंदर मिश्रा जी के हाथों सम्मान किया गया। सम्मान की सूचना से नगर के ईस्ट मित्रों सामाजिकजन एवं नागरिकों के द्वारा हर्ष व्यक्त की गई






























