संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर महासमुंद में बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य एस बी लाल की मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं मिडिल एवं हायर सेकेंडरी की समस्त 500 विद्यार्थियों को शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा नेवता भोज कराया गया l
विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं खेल भावना को जागृत करने के लिए रस्सा कसी, स्लो साइकिल रेस,कुर्सी दौड़, क्रिकेट आयोजन किया गया l सर्वप्रथम प्राचार्य महोदया के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र में मालय अर्पण कर बाल दिवस पर बच्चों को शुभकामनाएं दी गई तथा प्रत्येक विद्यार्थी को तिलक लगाकर कलम प्रदान किया गया l
रस्सा कसी खेल बालिका वर्ग एवं शिक्षिकाओं के बीच संपन्न हुआ जिसमें कक्षा दसवीं के बालिका खुशी नेहा ऐश्वर्या पल्लवी रोशनी आदि साथियों ने बाजी मारी l बालक वर्ग में गुलशन भावेश आदि ने स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम भूमिका डाली 8वी, दीप्ति खुशी 10वी, बालक मे प्रथम पुष्पेंद्र, द्वितीय स्थान देवेंद्र क्रिकेट में 12वीं के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन हितेंद्र शर्मा ने किया, उक्त कार्यक्रम की जानकारी शिक्षक दीपक शर्मा ने दी l कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता दिलीप छत्रे,टी देवांगन,रोहित मिश्रा,विजय गिरी गोस्वामी,नरेश विश्वकर्मा,शोभा दीवान,आशा सिन्हा,कोमल साहू, दिनेश सोनी,भुवन साहू, सुषमा साहू,रिचा पटेल,मधुमति डहरिया,रेणुका शर्मा,दिव्या ताम्रकर,उमाशंकर पटेल,मोनिका मोंगारे,संगीता टांडेकर,सलिल चौधरी,हेमकुमारी नेताम, डुमेश्वरी साहू, गोदावरी साहू,कौसर,पद्मा दीवान,मितेश श्याम, रेणुका मिश्रा,अनीता,दीपांशु,गायत्री, आदि ने भाग लिया l













.jpg)
















