संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में आज प्राचार्य डोमन सिंह टंडन के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस के जूनियर्स स्वयं सेवकों के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं के सहयोग से विद्यालय परिसर में साफ़ सफ़ाई किया गया और कचरे को नष्ट किया गया रेडक्रॉस के जूनियर्स पुष्पा जांगड़े, टिवंकल महिलांग, मंदाकिनी श्रीवास, किरण सेन आदि ने मिलजुल कर साफ़ सफ़ाई सम्पन्न करवाया विद्यालय में प्रार्थना सभा के पश्चात पी.टी. करवाया गया इसके पश्चात बाल कैबिनेट के समस्त पदाधिकारी और समस्त स्टॉफ के मध्य आवश्यक बैठक रख कर विद्यालयीन क्रियाकलाप में छात्रसंघ की सहभागिता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया समस्त कार्यक्रम का संचलन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया।
बैठक के दौरान समस्त पदाधिकारी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने कहा कि समस्त पदाधिकारी अनुशासित रहकर दूसरों को भी अनुशासन में रखने की कोशिश करेंगे इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता गण संजय बारसागढ़े, आनन्द राम व्यौहार, नीलू सोनी, रवि प्रकाश पात्रे, बी, एल, टंडन, भोज राम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, कुलेश्वर सिंह ठाकुर सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, देवानंद चंद्राकर, मौसमी चंद्राकर, व्यावसायिक शिक्षक लीलाधर वर्मा, पुष्कर वर्मा कार्यालयीन कर्मचारी रईस मिर्जा शाला नायक पुजा साहु, उप शाला नायक धनेश्वरी सेन, नीरज बंजारे, दयासागर, आयुषी साहु, भूमिका साहु, मोहित सेन, केयूर भूषण धृतलहरे, भारत भूषण सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे













.jpg)
















