संवाददाता: प्रभात मोहंती
विधायक योगेश्वर राजू सिंहा ने अच्छे प्रर्दशन कर पदक जीतकर आने दी शुभकामनाएं।
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य बॉलबैडमिंटन संघ एवं जिला बॉलबैडमिंटन संघ बलौदाबाजार के तत्वाधान में 25 वीं राज्य स्तरीय जूनियर बॉलबैडमिंटन प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का आयोजन दशहरा मैदान, पलारी, बलौदाबाजार में दिनांक 21 से 23 नवम्बर 2025 तक आयोजित है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छत्तीसगढ़ जूनियर टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 70 वीं जूनियर राष्ट्रीय बाॅलबैड़मिंटन प्रतियोगिता तमिलनाडु में दिनांक 16 से 20 जनवरी 2026 तक प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिले की बालक एवं बालिका टीम के रवाना होने से पहले स्थानिय मिनी स्टेडियम महासमुन्द में खिलाडियों से मुलाकात कर अच्छे प्रर्दशन करने एवं प्रथम स्थान जीतकर लाने के लिए विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, जिलाध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाईड़ येतराम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पारस चोपड़ा, राशि महिलांग, भाऊ राम साहू, मुन्ना देवार, आनंद साहू, तन्मय लुनिया, विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, अंजली बरमाल, नंद कुमार सिंहा, पूजा शर्मा प्राचार्य रिवर्डल वर्ल्ड स्कूल, डाॅ. शबाब कुरैशी, डाॅ. सेवन दास मानिकपुरी, ईश्वर चंद्राकर ने शुभकामनाएं दीं है।
छत्तीसगढ़ राज्य बाॅलबैडमिंटन संघ सह-सचिव एवं इन्टरनेशनल निर्णायक अंकित लुनिया ने बताया कि महासमुन्द जिले की जूनियर टीम में 10 बालक एवं 10 बालिका सहित कोच मैनेजर शामिल है। जिले के खिलाड़ी ओम प्रकाश, हिमांशु, राहुल कुर्रे, ढालेंद्र, जित्तू, वर्षा कोसरे, दामिनी कहार, दामिनी वर्मा, सविता जोशी, गीतांजलि, हिना, रुक्मणी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी करते आ रहे है, जिले की टीम काफी अच्छी है, मैच में टीम अच्छा प्रर्दशन करती है तो फाइनल खेलने व स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद की गई है। जिले की टीम इस प्रकार है बालक टीम में ओम प्रकाश ध्रुव, हिमांशु तिवारी, राहुल कुर्रे, डोमेश साहू, ढालेंद्र यादव, मुकेश निषाद, जित्तू ध्रुव, शुभम मानिकपुरी, भुवनेश्वर चंद्राकर, पुष्कर साहू, बालिका टीम में वर्षा कोसरे, दामिनी कहार, दामिनी वर्मा, सविता जोशी, गीतांजलि साहू, हिना चक्रधारी, रुक्मणी साहू, योगिता ध्रुव, महेश्वरी, वीना, माही चंद्राकर शामिल हैं।













.jpg)
















