संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द : गरीबों के राशन कार्ड काटे जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुये नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने कहा कि नगर पालिका महासमुन्द में स्थानीय सरकार कांग्रेस की है वें अध्यक्ष है कर्मचारी अगर बिना जांच का बी.पी.एल. कार्डधारियों का राशन कार्ड काट रहे है यह तो उन्ही के इशारे में हो रहा है। किसी भी गरीब जनता के साथ ये अन्याय बर्दास्त नही होगा। नगर पालिका अध्यक्ष से मांग है कि राशन कार्ड संवेदनशील विषय है बिना जांच पड़ताल के कोई अगर ऐसा करता है उसके खिलाफ कार्यवही होनी चाहिए। जबकि नपाध्यक्ष राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे है जो सीधे सीधे पल्ला झाड़ने वाली बात है। वार्डो में जलकर वसुली के कार्य होना चाहिए लेकिन जिस परिवार ने नल विच्छेद का आवेदन पूर्व मे दे दिया है नल काट दिया गया है उनसे वसुली करना गैर वाजिब है। जनता भय एवं भ्रम मे है जिन्होने बकायदा नल विच्छेद का आवेदन दिया है उस दिनांक के बाद उनसे वसुली न कराये। शहर की जनता को पानी देना आवश्यक सेवा है।














.jpg)















