संवाददाता: प्रभात मोहंती
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से 5 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 26000000 रूपयें (2 करोड़ 60 लाख रुपए) जब्त।
गांजा परिवहन करने में प्रयुक्त एम्बुलेंस किमती 500000 रूपयें (5 लाख रुपए)*
नग मोबाईल किमती 10500 ( दस हजार पांच सौ रूपयें ) कुल जुमला कीमती 2 करोड़ 65 लाख 10 हजार 500 रुपए जप्त।
गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर पुलिस को चमका देने का किया गया था प्रयास
महासमुंद : पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा समस्त थाना/चैकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाने एंव परिवहन के संभाविक रास्तों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया है। जिसके लिए एक एंटीनाकोटिक्स टाॅस्क फोर्स गठन किया गया है।

एंटीनाकोटिक्स टाॅस्क फोर्स एंव थाना कोमाखान को मुखबीर से सूचना मिली कि सफेद रंग का Force कंपनी का ट्रेव्लर्स एम्बूलेंस क्रमांक OD 02 AX 5501 में अवैध रूप से बोरियो में भरकर गांजा परिवहन कर रहा है। सूचना पर टीम त्वरी टेमरी नाका पहुंच कर नाकेबंदी एंव घेराबंदी कर एक सफेद रंग का Force कंपनी का ट्रेव्लर्स एम्बूलेंस क्र. OD 02 AX 5501 जो खरियार रोड उड़ीसा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर रही थी उसके रोका गया।
वाहन एम्बूलेंस में 03 व्यक्ति लोग सवार थे। जिसे उतारकर से पूछताछ कर गोलमोल जवाब देने लगे। संदेह होने पर वाहनी की तलाशी किया गया है। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला, गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिसा के भवानी पटना से अवैध गांजा लेकर आना बताया वाहन से 14 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों मे भरा 280 कि0 ग्राम प्रत्येक बोरी में 20-20 कि0 ग्राम एवं 16 नग खाखी रंग का कार्टुन में जिसमें मेडिकल का चिन्ह बना का हुआ पाम्पलेट चिपका हुआ में भरा 240 कि0 ग्राम मिला।
आरोपियों को गिरफ्तार का उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 520 किलो ग्राम कीमती 26000000 रूपये, टेªवल्र्स एम्बुलेंस किमती 500000 रूपयें 04 नग मोबाईल किमती 10500 रूपयें कुल जुमला 265010500 रूपयें को जप्त कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यह कार्यवाही थाना कोमाखान पुलिस एवं एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु बड़ी सफलता है।
गिरफ्तार आरोपी-
- सागर वाघ पिता गोकूल वाघ, उम्र 26 वर्ष, निवासी जालना, महाराष्ट्र।
- संजीव आहिरे पिता गोकूल आहिरे, उम्र 45 वर्ष, निवासी औरंगाबाद, महाराष्ट्र।
- सुशील दामाड़े पिता कृष्णा दामाड़े, उम्र 20 वर्ष, निवासी औरंगाबाद, महाराष्ट्र।















.jpg)














