सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : बेटे की मौत के करीब दो महीने बाद परिजनों को अब जाकर धार्मिक व सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार का मौका मिल पाया है। प्रशासन ने आज कब्र से निकलवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।1नवम्बर को नगर सीमा से लगे देवीपुर के एक सुनसान कुएं में युवक का शव मिला था।आनन फानन में पुलिस ने बगैर किसी पुख्ता पहचान के शव को चंद्रपुर के एक परिवार को सौंप दिया और उस परिवार ने अपना पुत्र पुरषोत्तम समझ अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन जब तीसरे दिन के कार्यक्रम के लिए परिजनों को सूचना दी तो पता चला कि पुरषोत्तम तो जिंदा है।
इस किरिकरी के बाद पुलिस यह पता कर रही थी कि शव किसका है तभी महुआ पारा के एक परिवार ने शव पर अपना पुत्र होने का दावा किया तो पुलिस ने डीएनए करा कर किसी नतीजे पर पहुँचने का निर्णय लिया।डीएनए रिपोट आने के बाद तय हो गया है कि कुँए में मिला शव किशन देवांगन नामक युवक का ही है तो आज नायब तहसीलदार इजराइल खान की उपस्थिति में शव को कब्र से निकलवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।जिससे परिजन अब धार्मिक व सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर सकेंगे।















.jpg)














