संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : स्थानीय वार्ड न 2 इमली भाटा कहार भोई समाज की कुल देवी माँ कन्हाई परमेश्वरी मंदिर प्रांगण मे मंदिर स्थापना के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे गुप्त नवरात्रि 19/12/2026 सोमवार से 27/12/2026 मंगलवार तक 9 दिवसीय श्री मद देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कथावाचक परम् सद्धेय पंडित श्री भूपेंद्र धर दीवान जी पंचकोशी धाम फिंगेश्वर वाले है इस भव्य आयोजन मे सभी सामाजिक बंधु माता बहनो एवं शहर वाशियो को अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित रहने की अपील कहार भोई समाज के द्वारा किया गया है प्रसादी वितरण दिनांक 28/12/2026 दिन बुधवार को होगा















.jpg)














