संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : एंटी नारकोटिक्स, थाना कोमाखान टीम को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध मादर्क पदार्थ गांजा ओडिसा से होकर महासमुंद के रास्ते गुजरने वाली है। सूचना पर टेमरी नाका के पास बैरिकेट लगाकर वाहन का इंतजार कर रही थी कि ओडिसा की ओर से एक सफेद रंग टोयटा कार क्रं. डीएल 10 सीई 1640 को आते देखा गया। जिसे रूकवाया गया वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनसे वाहन में क्या होना पूछने पर गोलमोल जवाद देने लगे।
जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी लिया तो कार के पिछे डिक्की अंदर सफेद प्लास्टिक की बोरियों में अवैध रूप से गांजा रखा पाया गया। गांजा को कहा से लाने व लेजान के संबंध में पूछने पर ओडिसा के भवानी पटना से अवैध गांजा लेकर सीसरखास थाना महम जिला रोहतक हरियाणा ले जाना बताए। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में प्रत्येक बोरी में 10-10 किलोग्राम भरा अवैध मादक पदार्थ जुमला 30 किलोग्राम गांजा कीमती 15 लाख रूपयें, एक सफेद रंग की टोयटा कार 05 नग मोबाईल जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोमाखान ने कार्रवाई की है।















.jpg)














