सूरजपुर

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर क्रिकेट टूर्नामेंट एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर क्रिकेट टूर्नामेंट एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में यातायात जागरूकता एवं महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी बसदई क्षेत्र अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर ग्राम उचडीह में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला मसिरा एवं लोधिमा टीम के बीच खेला गया, जिसमें लोधिमा की टीम विजेता एवं मसिरा की टीम उपविजेता रही। चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक, जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र गोयल, लक्ष्मण रजवाड़े, ग्राम उचडीह के सरपंच बोधन राम सिंह सहित चौकी बसदई का स्टाफ उपस्थित रहा।

इसी के साथ चौकी बसदई द्वारा ग्राम सुंदरपुर में महिला सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, चॉकलेट दौड़ में प्राची राजवाड़े, कुर्सी दौड़ में उर्मिला देवांगन तथा मटका फोड़ प्रतियोगिता में सृष्टि वैष्णव ने प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में विजेताओं को गणमान्य नागरिकों एवं ग्राम सुंदरपुर की सरपंच निर्मला अगरिया तथा चौकी बसदई महिला स्टाफ द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल सहित चौकी बसदई का महिला एवं पुरुष स्टाफ उपस्थित रहा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email