सूरजपुर

सूरजपुर एएसपी संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी को स्थानान्तरण पर दी गई विदाई।

सूरजपुर एएसपी संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी को स्थानान्तरण पर दी गई विदाई।

सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर : जिले में बेहतर पुलिसिंग कर अपनी एक खास पहचान बनाने तथा सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे एएसपी संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी को स्थानान्तरण पर पुलिस परिवार सूरजपुर के द्वारा सोमवार, 12 जनवरी 2026 को विदाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदित हो कि बीते दिन श्री महतो का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अअवि) पुलिस मुख्यालय रायपुर, श्री पैंकरा का डीएसपी यातायात जिला रायपुर व श्री पुजारी का डीएसपी बालक विरूद्ध अपराध अन्वेषण शाखा जिला कोण्डागांव के पद पर स्थानांतरण हुआ है।

Open photo NaN

विदाई सम्मान समारोह में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि स्थानान्तरित हो रहे तीनों अधिकारी अच्छे पुलिस अधिकारी है, सभी से बेहतर समन्वय बनाकर अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन लगन व सतर्कता के साथ निभाया।

Open photo NaN

जिले में बेहतर कार्य कर अपनी विशेष पहचान बनाई तथा पुलिस के अभियानों में इनकी सक्रियता दिखती थी इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है। डीआईजी व एसएसपी ने तीनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अनूप एक्का, रीना नीलम कुजूर, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, थाना-चौकी प्रभारीगण मौजूद रहे।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email