सूरजपुर

सूरजपुर में दिल दहला देने वाली घटना: मामूली विवाद के बाद 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

सूरजपुर में दिल दहला देने वाली घटना: मामूली विवाद के बाद 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर : सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा ने मामूली विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। स्कूल परीक्षा से लौटने के बाद मोबाइल से पैसे के लेन-देन को लेकर मां की फटकार छात्रा को इतनी नागवार गुज़री कि उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से क्षेत्र में गम और सन्नाटा फैल गया है।

मोबाइल ट्रांजैक्शन पर माँ ने जताई नाराज़गी जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं की छात्रा परीक्षा देकर घर लौटी थी। घर आने के बाद उसने अपनी मां के मोबाइल से डिजिटल भुगतान किया और इस लेन-देन को लेकर माँ ने उससे सवाल-जवाब किए और डांटते हुए समझाइश दी

डांट से आहत छात्रा ने दी जान

माँ की फटकार से नाबालिग बेहद नाराज़ हो गई। कुछ ही देर बाद वह अपने कमरे में चली गई और भीतर से दरवाज़ा बंद कर लिया, घरवालों ने जब काफी देर तक कोई आवाज़ नहीं सुनी तो दरवाज़ा खोला और तब तक छात्रा पंखे से लटकी मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस डिजिटल लेन-देन, परिजनों के बयान और मोबाइल डेटा की जांच भी कर रही है।

परिवार और स्कूल में मातम का माहौल

छात्रा की मौत से परिवार टूट गया है। स्कूल में भी सहपाठी और शिक्षक गमगीन हैं। समाज में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पैरेंटल गाइडेंस, संवाद और काउंसलिंग पर ज़ोर दिए जाने की बात कही जा रही है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email