संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : कहार भोई समाज द्वारा आगामी गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगरपालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु भावभीनी निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सप्रेम स्वीकार किया।
आयोजन का विवरण:
विदित हो कि कहार भोई समाज की कुलदेवी माँ कन्हाई परमेश्वरी मंदिर प्रांगण, इमली भाटा (वार्ड नं. 02) में यह आध्यात्मिक आयोजन संपन्न होगा। कथा का शुभारंभ 19 जनवरी 2026, सोमवार से होने जा रहा है, जो 27 जनवरी 2026 तक निरंतर चलेगी। श्रद्धा और भक्ति के इस समागम के समापन पर 28 जनवरी 2026 को विशाल भंडारा एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
समाज की अपील:
निमंत्रण देने पहुँचे कहार भोई समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि गुप्त नवरात्रि के दौरान होने वाली इस महापुराण कथा की तैयारियाँ जोरों पर हैं। समाज के सदस्यों ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी जनता से इस दिव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर धर्म लाभ लेने और माता का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
इस अवसर पर कहार भोई समाज के प्रमुख पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य गण उपस्थित रहे।















.jpg)














