संवाददाता: प्रभात मोहंती
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
घटना में प्रयुक्त दो नग क्रेटा कार कीमती 20 लाख रूपये एवं 03 नग टच स्कीन मोबाईल कीमती 15,000 रूपये कुल 95,15,000 रूपये (पनचानबे लाख पन्द्रह हजार रूपये) जप्त
विगत एक माह में कुल 860 KG अवैध मादक पदार्थ गांजा, कीमत 4 करोड़ 30 लाख की जब्ती हो चुकी है
Anti Narcotics Task force एवं थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
महासमुंद : Anti Narcotics Task Force द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट ,डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी एवं विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है ,जिस पर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए आरोपियों से 150 किलो 750 ग्राम गांजा कीमती 75 लाख रूपये एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन कीमती 20,00,000 रुपये तथा तीन नग ट्च स्कीन मोबाईल फोन 15,000 रुपये कुल जुमला कीमती 95 लाख 15 हजार रूपये को जप्त किया गया है आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20ख नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को विधिवत गिर० किया जाकर थाना बसना में अपराध कमाक 32/2026 धारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
गिरफतार आरोपियो का नाम
01 तन्मय मिश्रा उर्फ लिपुन पिता महेन्द्र मिश्रा उम्र 29 साल निवासी मनकेश्वरी मंदिर प्लाट वार्ड नंबर 03 सोनपुर थाना सोनपुर जिला सोनपुर उडिसा
02 प्रमोद कल्ता उर्फ सिकन पिता पदमनाना कल्ता उम्र 25 साल निवासी मृत्युन्जयपुर थाना मनमुंडा जिला बौद्ध उडिसा
03 दीनबंधु मिश्रा तिपा सर्वेश्वर मिश्रा उम्र 39 साल निवासी बुदेलबाडली थाना तोरवा जिला सोनपुर उडिसा
जप्त सम्पत्ती:-
01. आठ नग सफेद प्लास्टिक बोरियो में भरा कुल 150 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 75,00,000 रुपये
02. दो नग क्रेटा कार कीमती 20,00,000 रुपये
03. तीन नग टच स्कीन मोबाईल कीमती 15,000 रूपये कुल 95, 15,000 रूपये (पनचानबे लाख पन्द्रह हजार रूपये)
यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force एवं बसना पुलिस की टीम के द्वारा की गई।















.jpg)














