सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : बिहारपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा पिछले 6 महीने से बैंगलोर के बाल विकास विभाग में कैद है जिसको वापस लाने के लिए आज पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज डालमिया,नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जफर हैदर की उपस्थिति में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर छात्रा को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की गई बताया गया

कि ग्राम करौटी थाना चांदनी बिहारपुर ब्लॉक ओडगी के निवासी राजेन्द्र सिंह की 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा सूरजपुर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अध्ययन कर रही थी और वकील कॉलोनी में किराये का मकान लेकर अपने सहपाठियों के साथ निवासरत होकर शिक्षाध्ययन कर रहीं थी 30/07/2025 को छात्रा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाया गया और आज लगभग 6 माह से अधिक समय हो गया है

छात्रा अभी तक वापस नहीं आयी हैं जांच करने के बाद अधिकारियों व थाने से जानकारी प्राप्त हुई कि छात्रा को बैंगलोर के यशवंतपुर से 25 किमी दूर बाल विकास गृह में रखा गया है जिस व्यक्ति के साथ छात्रा गई थी वह काफी दिन पहले वापस आ चुका है लेकिन छात्रा अभी तक वापस नहीं आयी है जब परिजनों से बात किया गया तो पता चला कि महिला बाल विकास सूरजपुर के अधिकारी एवं कुछ पुलिस बल और परिवार का एक सदस्य जब छात्रा को लेने बैंगलोर गए तो जिन पुलिस बलों का नाम आदेशित सूची में था वह न जाकर दूसरे पुलिस बल चले गए थे जब बैंगलोर के बाल विकास विभाग के अधिकारी द्वारा सूची एवं पुलिस बलों का आई. डी. मिलाया गया तो मैच न होने पर उन्होंने छात्रा को ले जाने से मना कर दिया गया

वर्तमान में वह छात्रा बैंगलोर में है जिस कारण से परिजन काफी लम्बे समय से परेशान है जिस पर कलेक्टर से मुलाकात कर छात्रा को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की गई इस दौरान विष्णु कसेरा,नीरज तायल,मधु साहू,सैयद नदीम,मुस्तफा खान,तनवीर,अफरोज अंसारी,शिवम साहू,लिवनेश सिंह,सुमंत राजवाड़े,हैदर अली,आयुष शांडिल्य,ललित सहित छात्रा के पिता राजेन्द्र सिंह उपस्थित थे..















.jpg)














