सूरजपुर

बैंगलोर ने कैद बिहारपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा को वापस लाने एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन

बैंगलोर ने कैद बिहारपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा को वापस लाने एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन

सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर : बिहारपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा पिछले 6 महीने से बैंगलोर के बाल विकास विभाग में कैद है जिसको वापस लाने के लिए आज पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज डालमिया,नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जफर हैदर की उपस्थिति में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर छात्रा को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की गई बताया गया

Open photo NaN

कि ग्राम करौटी थाना चांदनी बिहारपुर ब्लॉक ओडगी के निवासी राजेन्द्र सिंह की 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा सूरजपुर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अध्ययन कर रही थी और वकील कॉलोनी में किराये का मकान लेकर अपने सहपाठियों के साथ निवासरत होकर शिक्षाध्ययन कर रहीं थी 30/07/2025 को छात्रा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाया गया और आज लगभग 6 माह से अधिक समय हो गया है

Open photo NaN

छात्रा अभी तक वापस नहीं आयी हैं जांच करने के बाद अधिकारियों व थाने से जानकारी प्राप्त हुई कि छात्रा को बैंगलोर के यशवंतपुर से 25 किमी दूर बाल विकास गृह में रखा गया है जिस व्यक्ति के साथ छात्रा गई थी वह काफी दिन पहले वापस आ चुका है लेकिन छात्रा अभी तक वापस नहीं आयी  है जब परिजनों से बात किया गया तो पता चला कि महिला बाल विकास सूरजपुर के अधिकारी एवं कुछ पुलिस बल और परिवार का एक सदस्य जब छात्रा को लेने बैंगलोर गए तो जिन पुलिस बलों का नाम आदेशित सूची में था वह न जाकर दूसरे पुलिस बल चले गए थे जब बैंगलोर के बाल विकास विभाग के अधिकारी द्वारा सूची एवं पुलिस बलों का आई. डी. मिलाया गया तो मैच न होने पर उन्होंने छात्रा को ले जाने से मना कर दिया गया

Open photo NaN

वर्तमान में वह छात्रा बैंगलोर में है जिस कारण से परिजन काफी लम्बे समय से परेशान है जिस पर कलेक्टर से मुलाकात कर छात्रा को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की गई इस दौरान विष्णु कसेरा,नीरज तायल,मधु साहू,सैयद नदीम,मुस्तफा खान,तनवीर,अफरोज अंसारी,शिवम साहू,लिवनेश सिंह,सुमंत राजवाड़े,हैदर अली,आयुष शांडिल्य,ललित सहित छात्रा के पिता राजेन्द्र सिंह उपस्थित थे..

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email