सूरजपुर

आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर ने ली एसआईआर को लेकर राजनैतिक दलों की समीक्षा बैठक

आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर ने ली एसआईआर को लेकर राजनैतिक दलों की समीक्षा बैठक

सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 के संबंध में आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर, सरगुजा संभाग (अम्बिकापुर) की अध्यक्षता में सूरजपुर जिले में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Open photo NaN

बैठक में बताया गया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र - 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव एवं 06 प्रतापपुर - में वर्तमान में कुल 980 मतदान केंद्र हैं। पूर्व में 889 मतदान केंद्र थे, जिन्हें युक्तियुक्तरण के तहत 91 नए मतदान केंद्र जोड़कर बढ़ाया गया है।

Open photo NaN

विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा के उपरांत 28 अक्टूबर 2025 की स्थिति में जिले में कुल 7,40,212 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से 6,65,504 मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र जमा किए गए। प्राप्त गणना प्रपत्रों के अनुसार 21,028 मृत मतदाता, 38,656 स्थानांतरित मतदाता, 6,465 दोहरी प्रविष्टि वाले, 7,962 अनुपस्थित तथा 597 अन्य श्रेणी के मतदाता चिन्हित किए गए। इस प्रकार कुल 74,708 मतदाताओं के गणना प्रपत्र इन कारणों से प्राप्त नहीं हुए।

Open photo NaN

23 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के उपरांत जिले में 3,36,855 पुरुष, 3,28,642 महिला तथा 7 तृतीय लिंग मतदाता सहित कुल 6,65,504 मतदाता दर्ज किए गए हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 10,025 मतदाताओं को कैटेगरी ‘सी’ में रखा गया है। कैटेगरी ‘सी’ में वे मतदाता शामिल हैं, जिनका स्वयं अथवा जिनके पिता का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी कर आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। विधिवत सुनवाई के बाद स्वीकार किए गए नामों को अंतिम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

Open photo NaN

नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। 23 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 की अवधि में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के अनुसार 14,057 तथा अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2026 के अनुसार 1,613 भावी मतदाताओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिले के शासकीय महाविद्यालयों से 311 एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों से 1,441 फॉर्म-06 प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 17,422 नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु आवेदन मिले हैं। वहीं, नाम विलोपन के लिए 837 फॉर्म-7 तथा संशोधन एवं स्थानांतरण के लिए 1,324 फॉर्म-08 प्राप्त हुए हैं।

बैठक में आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर द्वारा कैटेगरी ‘सी’ के मतदाताओं की सुनवाई प्रक्रिया तथा मतदान केंद्रों में लॉजिकल एरर के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस पर उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने आपसी समन्वय से कार्य किए जाने की बात कही और निर्वाचन कार्यों की सराहना की।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि मतदाताओं से प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की जानकारी प्रत्येक साप्ताहिक बैठक में साझा की जा रही है, तथा संपूर्ण प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है, जिस पर किसी भी दल को कोई आपत्ति नहीं है। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email