संवाददाता: प्रभात मोहंती
थाना बसना के प्रकरण में कुल 21 किलो 620 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 10 लाख 75 हजार रुपए जब्त
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 01 अंतरज्जीय तस्कर एवं गांजा उपलब्ध कराने वाला 1 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हिरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG04 PN1215 कीमती 50 हजार रूपये, एक नग मोबाईल फोन कीमती 5,000 रूपये।
महासमुंद : Anti Narcotics Task Force द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइने शियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट ,डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी एवं विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है ,जिस पर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए
दिनांक 18/01/2026 को आरोपी उत्तम दास पिता अनिल दास उम्र 35 साल साकिन झरापाली MV 85 थाना मलखानगिरी जिला मलखानगिरी (उडिसा) से 1. एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरी 21.620 किग्रा बोरी सहित मनोत्तेजक मादक पदाथ जैसे गांजा किमती 10,75000 रूपया, 2. मोटर सायकल काला रंग हिरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG04 PN1215 कीमती 50000 रूपये, 3. एक नग रियल मी कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000 रूपये, 4 मोटर सायकल की डिग्गी में रखे दो नग OD31KL1234 एवं दो नग OD30F2911 का नंबर प्लेट जुमला कीमती 11,30,000 रूपये को जप्त किया गया है प्रकरण में आरोपी उत्तम दास निवासी झारापाली को अवैध मादक पदार्थ गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी शिबा उर्फ शिबु बीन्धानी पिता गौतम बीन्धानी उम्र 40 साल निवासी दनापदर परमपंगा थाना बालिगुडा जिला कंदमाल उडिसा का कृत्य अपराध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को विधिवत गिर० किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफतार आरोपियो का नाम
01 उत्तम दास पिता अनिल दास उम्र 35 साल साकिन झरापाली MV 85 थाना मलखानगिरी जिला मलखानगिरी(उडिसा)
02 शिबा उर्फ शिबु बीन्धानी पिता गौतम बीन्धानी उम्र 40 साल निवासी दनापदर परमपंगा थाना बालिगुडा जिला कंदमाल उडिसा
जप्त सम्पत्ती:-
01 कुल 21 किलो 620 ग्राम गांजा कीमती 10 लाख 75 हजार रुपए
02 परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल हिरो सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक CG04 PN1215 कीमती 50,000 रूपये
03 एक नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000 रुपये,
कुल जुमला कीमती 11 लाख 30 हजार रूपये















.jpg)














