संवाददाता: प्रभात मोहंती
थाना बसना में 05 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 02 लाख 50 हजार रुपए जब्त
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतरज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
घटना में प्रयुक्त मोटर पल्सर क्रमांक CG04NG5973 कुल कीमती 50 रूपये एवं दो नग अलग- अलग कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती 10 हजार रूपये
माह जनवरी में वर्तमान तक 9 करोड़,18 लाख,33 हजार कीमत का 1836.610 किलोग्राम गांजा किया गया है जब्त
महासमुंद : Anti Narcotics Task Force द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइने0शियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट ,डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी एवं विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है ,जिस पर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए दिनांक 21/01/2026 को आरोपी 1 गुलशन कुमार पिता राजवीर सिह उम्र-22 निवासी हबीबपुर जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश, 2 अक्षय पिता राजपाल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी चांदपुर नौआबाद जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश के संयुक्त कब्जे से 1. मादक पदार्थ गांजा 05 किग्रा किमती करीबन 2,50,000 रूपया , 2. परिवहन में प्रयुक्त मोटर साकयल पल्सर क्रमांक CG04NG5973 किमती करीबन 50000 रूपया, 3 दो नग अलग-अलग कम्पनी के मोबाईल फोन कीमती 10000 रूपये को को जप्त किया गया है आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिर० किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफतार आरोपियो का नाम
01 गुलशन कुमार पिता राजवीर सिह उम्र-22 निवासी हबीबपुर जिला बुलंदशहर उत्तरप्रदेश
02 अक्षय पिता राजपाल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी चांदपुर नौआबाद जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश
जप्त सम्पत्ती:-
01 कुल 05 किलो ग्राम गांजा कीमती 02 लाख 50 हजार रुपए
02 परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन मोटर सायकलपल्सर क्रमांक CG04NG5973 कीमती 50,000 रूपये
03 दो नग अलग - अलग कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल फोन 10 हजार रुपये,
कुल जुमला कीमती 03 लाख 10 हजार रूपये
सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcotics Task Force एवं बसना पुलिस द्वारा की गई।















.jpg)














