महासमुन्द

बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय भव्य मानस गान आयोजन

बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय भव्य मानस गान आयोजन

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद : बसंत पंचमी के उपलक्ष में दिनांक 24 से 26 जनवरी तक  ग्राम परकोल में तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दूरस्थ अंचलों से आये ख्याति प्राप्त रामायण मंडलियो ने अपनी सुरीली प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

Open photo

यह प्रतियोगिता विगत 47 वर्षों से लगातार ग्राम परसकोल में आयोजित की जा रही है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को अपने धर्म और संस्कृति के प्रति अच्छा आचरण सीखने का अवसर मिलता है। आज की युवा पीढ़ी शत मार्गों से हटकर कुरीतियों और व्यसन की ओर बढ़ रहे हैं  ऐसे में समाज को उचित देश और राष्ट्र निर्माण के लिए ऐसे प्रभु श्रीराम संदेश सही रास्ता दिखाता है।समिति के प्रमुख राजू चंद्राकर ने बताया कि प्रभु श्री राम के आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए और धर्म एवं देश के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो।

कार्यक्रम के संरक्षक श्री कृष्णा चंद्राकर, अध्यक्ष रत्नु राम ध्रुव, सचिव भोजराम निषाद और प्रमुख कार्यकर्ता नरेश साहू, पूरन साहू, संदीप चंद्राकर, सरजू ध्रुव, नाथूराम ध्रुव सहित समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया, बल्कि युवाओं में धार्मिक और सामाजिक जागरूकता भी पैदा की।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email