महासमुन्द

सिरपुर महोत्सव की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटी

सिरपुर महोत्सव की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटी

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद : सिरपुर में आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित सिरपुर महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। आज शाम कलेक्टर श्री विनय लंगेह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने महोत्सव स्थल का व्यापक निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप  दे रहे हैं।इस दौरान मंच निर्माण, विशाल डोम, दर्शक दीर्घा, पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता सहित सभी प्रमुख व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया गया।

Open photo NaN

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान देश-प्रदेश से आने वाले कलाकारों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सुचारु यातायात व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा मजबूत सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

Open photo NaN

प्रशासनिक टीम ने आयोजन से जुड़े सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्यों को दो दिन की समय-सीमा में पूर्ण करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जहां-जहां आवश्यक सुधार की जरूरत महसूस हुई, वहां तत्काल निर्देश भी दिए गए।

Open photo NaN

गौरतलब है कि ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर स्थल सिरपुर में  1,2,3 फरवरी को आयोजित होने वाला यह महोत्सव प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपराओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण मंच है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email