महासमुन्द

पीएम श्री बृजराज पाठशाला के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा

पीएम श्री बृजराज पाठशाला के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद : शुक्रवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा पीएम श्री बृजराज पाठशाला के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने विधि विधान से पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर अतिथियों का स्वागत हुआ।

Open photo

इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उत्तरोत्तर प्रगति के नए सोपान स्थापित करें। आगे कहा कि आप सभी अभी बुनियादी शिक्षा के स्तर में हों शुरुआती समय में ही अपनी नींव मजबूत करो, मन लगाकर पढ़ाई करें। पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी भागीदारी लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि देश के भविष्य के लिए यह जरूरी है कि युवाओं में शिक्षा का प्रसार हो।

इसके लिए उनकी शिक्षा की नीव मजबूत होनी जरूरी है। इससे हमारे देश का भविष्य मजबूत होगा। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा नेता  पवन पटेल, श्याम साकरकर, पार्षद सुनैना ठाकुर, आकाश पांडे, रामेश्वर पटवा, अभिषेक पांडे, डीईओ विजय लहरे, समग्र शिक्षा परियोजना अधिकारी रेखराज शर्मा सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित थें।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email